लक्सर: हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि मोहम्मदपुर बुजुर्ग बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में एआर ने नियुक्त सचिव को चार्ज नहीं दिया है. नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सिंडिकेट ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही समिति में लगभग 20 लाख के गबन के आरोपी सचिव को बचाया जा रहा है. शायद समिति को एक और बड़े गबन का इंतजार है. ग्रामीणों का कहना है कि सिंडिकेट अब उच्चाधिकारियों को ये अहसास कराना चाहता है कि समिति को विभाग नहीं सिंडिकेट चला रहा है.
नाराज ग्रामीणों का कहना है कि समिति सभापति के अनुरोध पर जिला सहायक निबंधक मान सिंह ने कैडर सचिव दिलावर सिंह को 2 सितंबर को समिति प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया था आदेशित किया, कि समिति प्रबंधनिदेशक और समिति कर्मचारी अमृता, समिति प्रबंध निदेशक पद के दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. एआर के इस आदेश के बाद नव नियुक्त सचिव को समिति में ज्वाइन किए 1 महीना हो जाने के बाद भी आज तक उन्हें चार्ज नहीं मिल सका है. इस संबंध में समिति सभापति ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार कहे जाने के बावजूद भी समिति प्रबंध निदेशक अमृता ने चार्ज नहीं दिया. इसी संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. लेकिन अमृता चार्ज देने को राजी ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: बद्रीपुर में मां-बेटी पर चाकू से हमला, महिला की हालत नाजुक