उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की पहुंचा शारिक का शव, गांव में पसरा मातम, जम्मू में हुए बम धमाके में हुई थी मौत - पसरा मातम

टोडा अहतमाल के रहने वाले शारिक की मौत पर शोक पंसरा है. 17 वर्षीय शारिक के परिवार में विधवा मां और एक भाई और पांच बहनें हैं. ऐसे में उसके परिवार का पालन पोषण कौन करेगा. उसकी जम्मू में बम धमाके में मौत हो गई थी.

शारिक की मौत

By

Published : Mar 8, 2019, 10:57 PM IST

रुड़कीः कल जम्मू में बम धमाके में हुई रुड़की के टोडा अहतमाल के रहने वाले शारिक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद आज उसका शव उसके गांव पहुंचा. वहीं उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. शारिक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.शारिक के शव की गांव में पहुंचने की खबर लगते ही लोगों का हुजूम शारिक के घर की ओर पहुंचने लगा. गांव के लोगों का कहना है कि शारिक मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट भरता था.

शारिक के परिवार में विधवा मां और एक भाई और पांच बहनें हैं. ऐसे में उसके परिवार का पालन पोषण कौन करेगा. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से शारिक के परिजनों को उचित मुआवजे देने की मांग की है. परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.

जम्मू में बम धमाके में जान गंवाने वाले 17 वर्षीय शारिक की मौत पर उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गई

मुआवजे की मांग कर रहे लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो उनके हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सीओ रुड़की भी पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राज्य सरकार की ओर से पांच लाख का मुआवजा देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details