रुड़की:ब्लॉक के बेलडा गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर गांव में खाली पड़ी बंजर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. लोगों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द इस जमीन को ग्राम प्रधान के कब्जे से छुड़ाया जाए.
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान उस जगह पर निर्माण कर जमीन कब्जाना चाहता है, जिस पर पहले से ही कोर्ट ने स्टे जारी कर रखा है. ये रास्ते की जमीन है. इस पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने उस जगह पर दोबारा दीवार खड़ी करा दी है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है. वहीं ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि ग्राम प्रधान की ओर से तालाब खुदाई करवा कर भारी घोटाला किया गया है. तालाब की भूमि पर भी अवैध कब्जा कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है.