रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में बिजली चोरी पकड़ने आई विजिलेंस की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है. ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए रोड को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझाया और जाम खुलवाया.
रुड़की: बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध
लाठरदेवा गांव में विजिलेंस टीम का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया.
बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम का लाठरदेवा गांव में हुआ विरोध
पुलिस के आने के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और झबरेड़ा रोड पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जिसमे एक महिला भी घायल हो गई. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम को खुलवाया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम वापस लौट गई.