उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

लाठरदेवा गांव में विजिलेंस टीम का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया.

vigilance-team-went-to-lathardeva-village-to-catch-power-theft
बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम का लाठरदेवा गांव में हुआ विरोध

By

Published : Oct 23, 2020, 5:25 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में बिजली चोरी पकड़ने आई विजिलेंस की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है. ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए रोड को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझाया और जाम खुलवाया.

विजिलेंस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध.
बता दें कि बीते दिन बृहस्पतिवार से बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के चलते विजिलेंस की टीम लाठरदेवा गांव पहुंची थी. लाठरदेवा गांव में टीम ने काफी जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी. दौरान ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाकर उनका विरोध किया. कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा की पुलिस को बुलाना पड़ा.

पढ़ें-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर बोले सीएम- हो रही राजनीति, काटे जाने वाले पेड़ों से तीन गुना पेड़ लगेंगे

पुलिस के आने के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और झबरेड़ा रोड पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जिसमे एक महिला भी घायल हो गई. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम को खुलवाया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम वापस लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details