उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 16 हजार की रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार - haldwani vigilance team latest news

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Etv Bharat
रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2023, 7:40 PM IST

हल्द्वानी: विजलेंस की टीम ने सीएमओ कार्यालय रुद्रपुर में तैनात चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लेखाकार को 16 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को रिश्वत की मांग को लेकर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को विजलेंस टीम कल कोर्ट में पेश करेगी.

रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार: विजलेंस की टीम ने सीएमओ कार्यालय रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी और एक कर्मचारी को 16 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. दरअसल, खटीमा निवासी राजेंद्र सिंह मेहता द्वारा विजलेंस टीम को बताया गया था कि श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति द्वारा टीबी रोग के निदान के लिए जनपद के गावों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर प्रचार प्रसार किया गया था. जब संबंधित काम के एवज में बिल का भुगतान करने को कहा गया तो उक्त अधिकारी और कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के पांडुकेश्वर में खुला देश का पहला BRO कैफे, चारधाम यात्रियों को मिली सौगात, जानें इसकी हाई क्लास खूबियां

16 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए अधिकारी कर्मचारी: मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद आज टीम ने आरोपी चिकित्सा विभाग के लेखाकार अनिल जोशी को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा रिश्वत की मांग करते हुए एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में पहलवानों के मुद्दे पर आप करेगी 'आक्रमण', बीजेपी ने भी किया 'काउंटर अटैक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details