उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस में कलह: कार्यकारी अध्यक्ष के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी, हुई तीखी नोकझोंक - कांग्रेसियों की लड़ाई का वीडियो वायरल

गुटबाजी को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकमान में उत्तराखंड में भले ही नेतृत्व परिवर्तन कर दिया हो, लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. अभी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को कांग्रेस आपस में भिड़ रहे हैं.

ऐसे मजबूत होगी कांग्रेस
ऐसे मजबूत होगी कांग्रेस

By

Published : Aug 26, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:27 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज होने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर जुटी है, लेकिन जमीन पर पार्टी मजबूत होने के बजाय बिखरी हुई दिख रही है. इसका एक नजारा हरिद्वार में देखने को मिला, जहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

हरिद्वार के बहादराबाद में कांग्रेस के दो बड़े नेता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के सामने ही आपस में भीड़ गए. गुरुवार को हरिद्वार जिले के प्रभारी और उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ संगठन को मबजूत करने के लिए बहादराबाद में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे.

कार्यकारी अध्यक्ष के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी

पढ़ें-VIDEO: ये कैसी सद्भावना? आपस में भिड़े कांग्रेसी, इस बात पर हुई तू-तू मैं-मैं

बैठक में हरिद्वार ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की समीक्षा चल रही थी. तभी मुद्दा उठा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस बूथ स्तर पर काफी कमजोर है. इसी बात पर हरिद्वार ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और लालढांग के नेता गुरजीत लहरी आपस में भिड़ गए. दोनों इसके लिए एक-दूसरे के जिम्मेदार ठहराने लगे. बहस इतनी बढ़ गई गई दोनों नेताओं के समर्थक भी एक-दूसरे से तू-तू मैं-मैं करने लगे.

मामला बढ़ता देख मंच पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को शांत कराया. इस दौरान तिलक राज बेहड़ ने भी मंच से नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि संगठन की पूरी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप दी जाएगी. उसके बाद हाईकमान ही इस पर निर्णय लेगा.

पढ़ें-60 के पार का सपना देख रही BJP को 6 से ऊपर नहीं बढ़ने देंगे- बेहड़

दरअसल, हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस के लिए गुरजीत लहरी और ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष राजीव चौधरी दोनों ही टिकट को लेकर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं. इसीलिए दोनों विधानसभा टिकट पाने के लिए आमने-सामने हैं. इसी वजह से गुरूवार को बैठक में यह विवाद हुआ. बता दें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर भी एक कार्यक्रम में हल्द्वानी विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए थे.

Last Updated : Aug 26, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details