उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का गन्ना काटने का वीडियो वायरल, किसानों का जाना हालचाल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का गन्ना काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो लक्सर के शाहपुर गांव का बताया जा रहा है.

laksar news
हरीश रावत

By

Published : Feb 15, 2020, 5:32 PM IST

लक्सरःइनदिनों सोशल मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हरीश रावत एक गन्ने के खेत में गन्ना काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही किसानों और मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं. वहीं, गन्ने का भुगतान को लेकर भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

हरीश रावत का गन्ना काटने का वीडियो वायरल.

जानकारी के मुताबिक, वीडियो लक्सर के शाहपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लक्सर से हरिद्वार जाते समय शाहपुर गांव में शिवकुमार के खेत में अचानक जा पहुंचे और गन्ना काट रही महिलाओं से गन्ने के भुगतान के बारे में बात करने लगे. साथ ही हरदा ने उनकी समस्याओं को सुना.

गन्ना काटते हरीश रावत.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत के 'राजनीतिक अस्थिरता' ट्वीट पर घमासान, बोले- चिंताजनक हैं चर्चाएं

वीडियो में हरीश रावत ये कहते दिखाई दे रहे है कि यह गन्ना किसानों का सब कुछ है, उनका भाई संगी साथी भी है. किसानों को पिछले साल का गन्ने का भुगतान भी अभी तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में किसान कैसे खड़ा हो पाएगा और किसान इस बात से भी परेशान हैं कि यदि समय पर गन्ना नहीं कटा तो अगली गेहूं की फसल कैसे होगी? ऐसे में गन्ने का कटना जरूरी है.

किसानों के साथ हरीश रावत.

बता दें कि हरीश रावत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. बीते दिनों भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल भी पैदा कर दी थी. जबकि, कई बार रोटी बेलते और चाऊमीन आदि बनाते हुए दिखाई दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details