उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़, अर्धनग्न हालत में नशेड़ी युवाओं का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आधी रात को चार युवक अर्धनग्न हालत में सड़कों पर मौज मस्ती करते दिख रहे हैं. जिसे हरिद्वार के लोगों ने धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करार दिया है.

Video Viral of Drunken Youths
हरिद्वार शराबी युवाओं का वीडियो

By

Published : Aug 21, 2022, 2:24 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार को आस्था का अहम केंद्र माना जाता है, लेकिन बीते कुछ समय से हरिद्वार को कुछ लोगों ने मौज मस्ती का अड्डा बना लिया है. आए दिन कोई मां गंगा के तट पर शराब पीकर हुडदंग करते तो कोई गंगा में हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आते हैं. जो धर्मनगरी की मर्यादा के साथ आस्था के साथ खिलवाड़ है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ युवा नशे में धुत्त होकर बिना कपड़े के ही मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आधी रात को चार युवक सड़क पर मौज मस्ती करते दिख रहे हैं. इतना ही कुछ युवा अर्धनग्न होकर सड़क पर लोटपोट (Drunken Youths having fun without clothes) हो रहे हैं. मौके से गुजर रहे स्थानीय निवासी ने उनकी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो सिंह द्वार के पास फ्लाईओवर से पहले की बताई जा रही है. इन युवकों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का खौफ है न ही कार्रवाई का डर.

हरिद्वार में अर्धनग्न हालत में नशेड़ी युवाओं का वीडियो वायरल.

ये भी पढ़ेंःयुवतियां तीर्थ स्थल पर बना रहीं Instagram Reels, पंडे-पुजारी नाराज

दरअसल, घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर ही पुलिस का बूथ भी बना है. जहां लोगों की 24 घंटे आवाजाही लगी रहती है. उसके बावजूद भी इन युवकों के हौसले इतने बुलंद है कि मौज मस्ती में मग्न हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिसकर्मी गश्त नहीं लगाती है. जिसका फायदा इन नशेड़ियों को मिल रहा है. ऐसे में ये नशेड़ी पुलिस को चुनौती देते हुए जहां चाहे वहां मौज मस्ती शुरू कर देते हैं.

क्या बोले एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार?हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (Haridwar SP City Swatantra Kumar) ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी मिली है. वीडियो में देखा जा रहा है कि चार युवक आधी रात को मौज मस्ती कर रहे हैं. जो नशे की हालत में भी दिख रहे हैं. युवकों का गाड़ी नंबर से पता लगाया जाएगा. जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

नोट: ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details