10 रुपए में घर बैठे करें हरिद्वार में गंगा स्नान हरिद्वार:इन दिनों हरिद्वार के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कड़कड़ाती ठंड में हरिद्वार हर की पौड़ी के नजदीक घाट पर यह व्यक्ति वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है कि इस हाड़कंपा देने वाली ठंड में वह लोगों के लिए डुबकी लगाएगा. इसके लिए लोगों को ₹10 देने पड़ेंगे. आसपास से कुछ लोगों की इस वीडियो में आवाज भी आ रही है. लगभग 1 मिनट से अधिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
आप लोग भी सोच रहे होंगे कि कहीं यह हरिद्वार में कोई नया कारोबार तो नहीं जिसका यह वीडियो वायरल हो रहा है. तो हम आपको इस वीडियो की हकीकत बताते हैं. दरअसल, जो व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है, उसका नाम मनोज निषाद है. मनोज हरिद्वार के लिए कोई नया नाम नहीं है. पेशे से इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले मनोज हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में काफी चर्चित चेहरा हैं.
पढ़ें-हरिद्वार के गंगा घाटों को अब ले सकते हैं गोद, पूरी करनी होगी ये शर्त, ऐसे करें अप्लाई
ऐसा नहीं है कि वह अपनी वीडियो को लेकर ही चर्चाओं में आए हों. इससे पहले भी वो अपने काम को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. मनोज एक अकेले व्यक्ति हैं, जो लंबे समय से अपने क्षेत्र में अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इनकी बदौलत ही क्षेत्र में अस्पताल का प्रस्ताव भी पास हुआ. इतना ही नहीं बीते दिनों आरटीआई के माध्यम से राज्य सरकार के दावों की पोल भी मनोज खोल चुके हैं. जिसमें उन्होंने बताया था कि राज्य में 200 से अधिक स्कूलों में पीने के पानी का कनेक्शन ही नहीं है.
पढ़ें-हरिद्वार में यूपी सिंचाई विभाग ने रोका गंगा का प्रवाह, अस्थि विसर्जन में भी हो रही परेशानी
मनोज बनाते हैं मनोरंजन के लिए वीडियो: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले मनोज ने अपना यूट्यूब चैनल खोला है. मनोज इस तरह के हंसी मजाक के वीडियो अक्सर अपने यूट्यूब और फेसबुक पर डाल रहे हैं. उन्हीं में से एक यह वीडियो है, जिसको केवल मनोरंजन के लिए उन्होंने बनाया था. देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि ट्विटर पर कई जाने-माने लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.
मनोज बोले कई लोगों की आ रही कॉल: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज कहते हैं कि उन्हें भी यह इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह वीडियो इतनी बार वायरल हो जाएगा. हालांकि लोगों के मनोरंजन के लिए इस वीडियो को बनाया गया है. उन्हें हरिद्वार ही नहीं देश के कई राज्यों से जान पहचान और अनजान लोगों के भी कॉल आ रहे हैं. कई लोगों को तो हकीकत में ऐसा लगा कि वह यह काम कर रहे हैं और बाकायदा पैसे देकर डुबकी लगवाने की ही बात की. लेकिन उन्होंने कहा कि वह एक मनोरंजन था. बाकी ऐसा कुछ नहीं मनोज वायरल होने के बाद बेहद खुश हैं.