हरिद्वार:शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी डर के चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पास कटहरा बाजार का है. यहां दो महिलाओं द्वारा साड़ी की खरीदारी करते समय एक महिला के पर्स पर हाथ साफ कर दिया जाता है. वहीं पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. फिलहाल मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
साड़ी खरीदते समय महिला गैंग ने ऐसे उड़ाया पर्स, VIDEO देख ठनक जाएगा आपका माथा - theft incident caught on CCTV camera
हरिद्वार में चोरी की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर आपका भी माथा ठनक जाएगा. जहां साड़ी की खरीदारी करते समय एक महिला दूसरी महिला के पर्स पर हाथ साफ कर देती है. वहीं ये पूरी घटना पास में लगे सीससीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला दूसरी महिला के पर्स में हाथ डालकर समान निकालती है और चोरी करने के बाद फरार हो जाती है. गौर हो कि ज्वालापुर के पास के कटहरा बाजार में एक साड़ी की दुकान के बाहर सेल लगी हुई थी. जहां पर कुछ महिलाएं इकट्ठा हुई थी. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए 2 महिलाओं ने एक महिला के पर्स में हाथ साफ कर दिया. महिला ने बताया कि उनके पर्स में एक छोटा पर्स रखा हुआ था. जिसमें उनका मोबाइल और कुछ पैसे थे.
पढ़ें-उत्तरकाशीः कपड़ों की दुकान में महिला ने की चोरी, CCTV कैमरे में कैद घटना
पर्स महिलाओं ने निकाल लिया. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ज्वालापुर कटहरा बाजार में एक साड़ी की दुकान पर बाहर सेल लगी होने के कारण दो महिलाओं द्वारा एक लेडीज के पर्स में से सामान निकाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है. लेकिन कोई लिखित तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद महिलाओं की तलाश की जाएगी.