हरिद्वार: पूरे प्रदेश में लघु व्यापारियों के हितों की बात करने वाले लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा (President Small Business Association Sanjay Chopra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चोपड़ा ने वेंडिंग जोन में अवैध तरीके से किराए पर दी गई दुकान को खाली कराने के लिए एक लघु व्यापारी के साथ जमकर गाली-गलौज की. विरोध में लघु व्यापारी ने भी प्रदेश अध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अब यह वीडियो हरिद्वार में जमकर वायरल हो रहा है. जिस दुकान को लेकर विवाद हो रहा है वह नगर निगम द्वारा आवंटित की गई है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में संजय चोपड़ा एक लघु व्यापारी से जमकर गाली-गलौज करते कैमरे में कैद हुए हैं. बताया जा रहा है कि ललिता राव पुल स्थित वेंडिंग जोन में नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानों में से एक दुकान संजय चोपड़ा को भी मिली थी, लेकिन इस दुकान में स्वयं कारोबार करने के बजाय चोपड़ा ने यह दुकान आगे ₹6000 महीने पर किराए पर दे दी थी. जिस व्यक्ति को यह दुकान किराए पर दी गई थी, उससे 1 साल का एग्रीमेंट भी बनवाया गया.
पढे़ं-पूर्व IFS अधिकारी किशनचंद यूपी से गिरफ्तार, आय से 375 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप