उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: व्यापारी नेता ने दुकान खाली कराने को लेकर की गाली-गलौज - President Small Business Association Sanjay Chopra

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Small Business Association) का वीडियो वायरल (Sanjay Chopra video went viral) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में संजय चोपड़ा जमकर गाली-गलौज (Sanjay Chopra abusing) करते सुने जा रहे हैं.

Etv Bharat
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 1, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 9:40 PM IST

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल

हरिद्वार: पूरे प्रदेश में लघु व्यापारियों के हितों की बात करने वाले लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा (President Small Business Association Sanjay Chopra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चोपड़ा ने वेंडिंग जोन में अवैध तरीके से किराए पर दी गई दुकान को खाली कराने के लिए एक लघु व्यापारी के साथ जमकर गाली-गलौज की. विरोध में लघु व्यापारी ने भी प्रदेश अध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अब यह वीडियो हरिद्वार में जमकर वायरल हो रहा है. जिस दुकान को लेकर विवाद हो रहा है वह नगर निगम द्वारा आवंटित की गई है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में संजय चोपड़ा एक लघु व्यापारी से जमकर गाली-गलौज करते कैमरे में कैद हुए हैं. बताया जा रहा है कि ललिता राव पुल स्थित वेंडिंग जोन में नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानों में से एक दुकान संजय चोपड़ा को भी मिली थी, लेकिन इस दुकान में स्वयं कारोबार करने के बजाय चोपड़ा ने यह दुकान आगे ₹6000 महीने पर किराए पर दे दी थी. जिस व्यक्ति को यह दुकान किराए पर दी गई थी, उससे 1 साल का एग्रीमेंट भी बनवाया गया.

पढे़ं-पूर्व IFS अधिकारी किशनचंद यूपी से गिरफ्तार, आय से 375 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

आरोप है की 2 महीने बीतने पर ही संजय चोपड़ा इस दुकान को शनिवार दोपहर खाली कराने पहुंचे. दुकानदार ने दुकान खाली करने से इनकार कर दिया. जिस पर संजय चोपड़ा ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी. जिसके बाद दुकानदार भी अपना आपा खो बैठा. दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश भी की.

पढे़ं-हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व DFO किशनचंद की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश किया गया रेफर

क्या कहते हैं नगर आयुक्त:नगर आयुक्त डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया वेंडिंग जोन सड़क फुटपाथ पर अस्थाई दुकानें लगाने वाले लोगों की सुविधा के लिए आवंटित किया गया था, यदि कोई इन दुकानों को आगे किराए पर देता है तो उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा. उनके संज्ञान में आया है कि लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने अपनी दुकान किराए पर दी हुई है, यदि ऐसा है तो उस दुकान का आवंटन भी नगर निगम तत्काल निरस्त करेगा.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष: लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वह तो भाई की दुकान को खाली कराने गए थे. इस दौरान दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज की.

Last Updated : Jan 1, 2023, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details