उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: CPU जवान और युवक के बीच हाथापाई, बीच सड़क जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा - हरिद्वार सीपीयू समाचार

सीपीयू और युवक के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और सीपीयू कर्मियों में हाथापाई हुई, जिसको देख वहां पर काफी भीड़ जुट गई .

सीपीयू का वायरल वीडियो , cpu viral video haridwar
सीपीयू और युवक के बीच हाथापाई का VIRAL वीडियो .

By

Published : Nov 30, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 11:49 AM IST

हरिद्वार: जिले के शिवालिक नगर के पास सड़क पर सीपीयू जवान और युवक के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक का आरोप है कि सीपीयू कर्मी ने चालान काटा और अधिक पैसे की मांग की. वहीं, सीपीयू कर्मी का कहना है कि युवक उसे पत्थर मार रहा था और अपनी बाइक को गुस्से में तोड़ रहा था.

मारपीट का वीडियो वायरल.

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और सीपीयू कर्मी में हाथापाई हुई, जिसको देख वहां पर काफी भीड़ जुट गई. गुस्साई भीड़ ने भी सीपीयू कर्मियों की ही गलती बताई और कहा कि आए दिन सीपीयू वाले जनता को परेशान करते रहते हैं. पीड़ित युवक ने सीपीयू कर्मियों पर घूस मांगने के आरोप भी लगाया हैं .

यह भी पढ़ें-खुशखबरीः देहरादून में पाइप नेचुरल गैस (PNG) सेवा शुरू, मिलेंगे ये फायदे

बता दें कि शुक्रवार को ऐसा ही मामला कनखल के देश रक्षक तिराहे पर भी हुआ, जहां सीपीयू कर्मियों ने एक युवक की पिटाई की थी और उसके बाद युवक का चालान काटा गया था. इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं लेकिन इस पर रोक नहीं लग रही है .

Last Updated : Nov 30, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details