उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर दरगाह में बेअदबी का मामला, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - Video of Piran Kaliyar Dargah goes viral

पिरान कलियर दरगाह में बे अदबी का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

adorable-video-of-piran-kaliyar-goes-viral-on-social-media
पिरान कलियर दरगाह में बे अदबी का मामला

By

Published : Oct 9, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:32 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर में साबिर पाक का 753 वां उर्स शुरू हो चुका है. दरगाह परिसर के साबिर पाक की दरगाह में बेअदबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दरगाह परिसर में ही सज्जादा परिवार के लोग रेलिंग फांद कर दरगाह में प्रवेश कर रहे हैं.

अब यहां अब सवाल यह उठता है कि जब सज्जादा परिवार ही दरगाह में बेअदबी कर रहा है तो और लोग क्या करेंगे? वहीं, दरगाह प्रशासन के वह लोग कहां हैं, जिनकी ड्यूटी यहां पर लगाई गई है ये भी बड़ा सवाल उठ रहा है.

पिरान कलियर दरगाह में बे अदबी का मामला

पढ़ें-आईएएस राधिका झा की छुट्टी शासन में बनी चर्चा का विषय, नाराजगी बताई जा रही वजह!

पिरान कलियर में बेअदबी के इस मामले को लेकर समाजसेवियों, आम नागरिको में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि यहां पहले भी बेअदबी की जाती रही है. ये लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया जो लोग खुद को सज्जादा कहते हैं वह असल में सज्जादा नहीं हैं.

क्योंकि वक्फ बोर्ड की तरफ से कभी भी किसी को सज्जादा नियुक्त नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि यह सज्जादा परिवार फर्जी है. ये लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में दरगाह प्रबंधन का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया है. वह इस मामले की जानकारी कर मामले में कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details