उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के ट्रैवल ऑफिस में यात्रियों को गिरा-गिरा कर पीटा, रुपए ऐंठने का आरोप - 2 passengers assaulted at travel office

हरिद्वार की कोणार्क ट्रैवल एजेंसी में यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 2 यात्री नीचे गिरे हुए हैं. वहीं ट्रैवल संचालक का कहना है कि यात्रियों ने शराब पी रखी थी.

assault on passengers
यात्रियों से मारपीट

By

Published : Jun 2, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:26 AM IST

हरिद्वार:चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इसके लिए यात्री हरिद्वार के टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से गाड़ी हायर कर यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं. लेकिन कई बार ट्रैवल्स एजेंसी और यात्रियों के बीच रुपयों को लेकर वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, हरिद्वार के एक बड़े ट्रैवल्स कार्यालय पर 2 यात्रियों के साथ मारपीट की गई है. फिलहाल पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं है.

कोरोना काल के चलते बीते ढाई साल से हरिद्वार के बाजार और तमाम कारोबार यात्रियों के अभाव में सूने पड़े थे. इस बार यात्रा शुरू हुई तो कारोबारियों के चेहरे खिल गए. लेकिन हरिद्वार में कुछ एक घटनाओं के कारण देश में हरिद्वार की छवि खराब हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो ट्रैवल्स कारोबारियों में शुमार कोणार्क ट्रैवल्स एजेंसी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हरिद्वार के ट्रैवल ऑफिस में यात्रियों को गिरा-गिरा कर पीटा
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में खानपुर MLA के गनर के साथ मारपीट! विधायक उमेश कुमार ने घटना से किया इनकार

वीडियो के मुताबिक, कोणार्क कार्यालय के अंदर 2 यात्रियों को गिरा कर पीटा गया. इस मारपीट के दौरान यात्रियों के साथ आए एक अन्य यात्री ने इसकी वीडियो बना ली. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि 2 यात्री जमीन पर पड़े हुए हैं. वीडियो बनाने वाला यात्री चीख चीखकर बोल रहा है कि कोणार्क ट्रैवल्स वाले ने उससे रुपए भी ले लिए और उसको यात्रा पर भी नहीं भेजा. वहीं, कुणाल ट्रैवल्स के संचालक का आरोप है कि दोनों यात्रियों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में कार्यालय पर बदसलूकी कर रहे थे.

Last Updated : Jun 2, 2022, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details