लक्सर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांसद रहे काजी रशीद मसूद के हिंदू समर्थकों ने उनके निधन के बाद हिंदू रीति रिवाज से उनकी रश्म-पगड़ी की. सहारनपुर जिले के गांव बिलासपुर में किए गए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देवबंदी उलेमाओं ने इस्लाम के विरुद्ध बताया है.
बता दें देवबंद सहारनपुर लोकसभा से 8 बार सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रहे काजी रशीद मसूद का अभी कुछ दिन पहले ही लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. आज उनके हिन्दू धर्म के समर्थकों ने बिलासपुर गांव में हिन्दू रीति रिवाज व मंत्रोचार के साथ रश्म-पगड़ी और तेहरवीं कार्यकम किया. जिसमें पंडितों ने मंत्रोचारण के साथ रश्म को पूरा किया था. इस दौरान काजी रसीद मसूद के बेटे शादान मसूद को भी पगड़ी पहनाई गयी.
पढ़ें-ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग