उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता काजी रशीद मसूद की रस्म-पगड़ी कार्यक्रम का वीडियो वायरल, उलेमाओं ने जताया ऐतराज - Video of MP Kazi Rashid Masood rashm pagdi program goes viral

बिलासपुर गांव में काजी रसीद मसूद का हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका रस्म-पगड़ी कार्यक्रम किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, देवबंद के उलेमाओं ने इस पर ऐतराज जताया है.

video-of-mp-kazi-rashid-masood-rashm-pagdi-program-goes-viral
सांसद काजी रशीद मसूद की रश्म-पगड़ी कार्यक्रम की वीडियो वायरल

By

Published : Oct 12, 2020, 6:34 PM IST

लक्सर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांसद रहे काजी रशीद मसूद के हिंदू समर्थकों ने उनके निधन के बाद हिंदू रीति रिवाज से उनकी रश्म-पगड़ी की. सहारनपुर जिले के गांव बिलासपुर में किए गए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देवबंदी उलेमाओं ने इस्लाम के विरुद्ध बताया है.

बता दें देवबंद सहारनपुर लोकसभा से 8 बार सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रहे काजी रशीद मसूद का अभी कुछ दिन पहले ही लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. आज उनके हिन्दू धर्म के समर्थकों ने बिलासपुर गांव में हिन्दू रीति रिवाज व मंत्रोचार के साथ रश्म-पगड़ी और तेहरवीं कार्यकम किया. जिसमें पंडितों ने मंत्रोचारण के साथ रश्म को पूरा किया था. इस दौरान काजी रसीद मसूद के बेटे शादान मसूद को भी पगड़ी पहनाई गयी.

सांसद काजी रशीद मसूद की रश्म-पगड़ी कार्यक्रम की वीडियो वायरल

पढ़ें-ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग

तेरहवीं कार्यक्रम में काजी रसीद मसूद के भतीजे पूर्व विधायक इमरान मसूद के साथ कई कांग्रेसी नेता एवं कई समर्थक भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है है. पूर्व मंत्री के इस तेरहवीं कार्यक्रम को लेकर देवबंद के उलेमाओं ने कड़ा ऐतराज जताया है.

पढ़ें-दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली

देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी का कहना है कि पूर्व सांसद एवं मंत्री काजी राशिद मसूद के इंतकाल के बाद जो तेहरवीं का कार्यक्रम किया गया, इस्लाम इसकी कतई इजाजत नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details