हरिद्वार: अक्सर अपने विवादित बयानों या फिर विवादित ऑडियो से चर्चा में रहने वाले खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) का एक अलग ही वीडियो सोशल मीडिया का सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है.
वीडियो विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) की 'नारी शक्ति गर्जना रैली' का है. जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच से ही माइक थामे 'मेरी जिंदगानी है मेरी महबूबा' गीत गुनगुना दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मंच पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ उनकी पत्नी के साथ कई कार्यकर्ता भी दिखाई दे रही हैं. सभी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ गाना गुनगुनाते हुए कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.