उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आने से उसके आए बहार'... जब MLA चैंपियन ने गाया गाना, वीडियो वायरल

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चैंपियन मंच से हाथों में माइक थामे 'मेरी जिंदगानी है मेरी महबूबा' गीत गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

video-of-kunwar-pranav-singh-champion-went-viral-once-again-on-social-media
सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुआ 'चैंपियन' का वीडियो

By

Published : Nov 28, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 8:01 PM IST

हरिद्वार: अक्सर अपने विवादित बयानों या फिर विवादित ऑडियो से चर्चा में रहने वाले खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) का एक अलग ही वीडियो सोशल मीडिया का सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है.

वीडियो विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) की 'नारी शक्ति गर्जना रैली' का है. जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच से ही माइक थामे 'मेरी जिंदगानी है मेरी महबूबा' गीत गुनगुना दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मंच पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ उनकी पत्नी के साथ कई कार्यकर्ता भी दिखाई दे रही हैं. सभी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ गाना गुनगुनाते हुए कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुआ 'चैंपियन' का वीडियो

पढ़ें-'पार्टी से नहीं.. गुर्जरों से है मेरी पहचान', प्रणव चैंपियन ने बीजेपी को ललकारा!

बता दें ये वीडियो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है 'नारी शक्ति गर्जना रैली' ने उन विरोधियों को औकात के आईने में उनका बुझा हुआ अक्श दिखाया है. रानी देवयानी ने झांसी की रानी एक वीरांगना रामप्यारी गुजरी की प्रेरणा से महिला अतिथियों को तलवार पगड़ी भेंट कर वीर-क्षत्राणी की भारतीय सिंह गर्जना कर 36 कौम की नारियों को जागृत कर दिया है. इस खुशी में हमने मित्रों का उत्साहवर्धन जोशीले गाने गाकर किया.

Last Updated : Nov 28, 2021, 8:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details