उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में ट्रैक्टर को बना दिया 'शराब ठेका', बिक्री करते वीडियो वायरल

रुड़की के उदलहेड़ी गांव में इन दिनों कच्ची शराब बिक्री का कारोबार खूब फलफूल रहा है. पुलिस और आबकारी अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है. कच्ची शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Roorkee Illegal Liquor Sale
Roorkee Illegal Liquor Sale

By

Published : Jul 8, 2021, 12:58 PM IST

रुड़की:मंगलौर में अवैध तरीके से शराब बिक्री का ऐसा केस सामने आया है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, यहां मंगलौर के उदलहेड़ी गांव स्थित देशी शराब के ठेके के बाहर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में शराब बेचने वाला व्यक्ति पहले ग्राहक से पैसे लेता है. उसके बाद ट्रैक्टर में छिपाकर रखी गई शराब ग्राहक को देता है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी मामले का संज्ञान लेने की बात भी कह रहे हैं.

कच्ची शराब बिक्री का वीडियो वायरल.

जानकारी मिली है कि यह वीडियो शराब लेने वाले व्यक्ति ने ही बनाया है, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हैरान कर देने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो बीते रविवार का बताया जा रहा है. शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू होता है, जिसमें सभी दुकान व शराब के ठेके बंद रहते हैं.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में अजय भट्ट को मिली जगह, रक्षा मंत्रालय और पर्यटन में बने राज्य मंत्री

इस मामले में रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि वीडियो के माध्यम अवैध शराब बिक्री का खुलासा हुआ है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details