हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों विधिक माप विज्ञान बाट तथा माप के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह के ऑफिस में देर रात पार्टी करते हुए अश्लील बातें करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अधिकारी विधिक माप विज्ञान के बाट तथा माप के हरिद्वार ऋषिकुल स्थित ऑफिस में देर शाम पार्टी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि गिलास में कुछ तरल पदार्थ है, जिसे शराब माना जा रहा है. इतना ही नहीं, उनमें से एक शख्स जब वीडियो बनता देखता है तो वह टेबल पर रखे तरल पदार्थ को छुपाने की कोशिश भी करता है.
इस गाली गलौज और अश्लीलता से भरे वायरल वीडियो में कौन-कौन हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में बात कर रहे कर्मचाारियों की लड़खड़ाती जुबान से साफ झलक रहा है कि पार्टी कार्यालय में इन लोगों ने शराब का सेवन किया है. हालांकि, इस बात की भी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में अपशब्दों और घोर अश्लीलता के कारण हम आपको इसे सुना भी नहीं सकते. वीडियो वायरल के बाद ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंची. तब ऑफिस पर ताला लटका मिला. ये