उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेडमिल पर डांस कर सोशल मीडिया पर स्टार बनीं हरिद्वार की सोनम, VIDEO वायरल - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार की सोनम पाहवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस ट्रेडमिल पर लोग चलने से घबराते हैं उसपर सोनम डांस करती हैं.

सोनल पाहवा

By

Published : Sep 26, 2019, 11:51 AM IST

हरिद्वार: जिस ट्रेडमिल पर लोग चलने से भी घबराते हैं, उसी ट्रेडमिल पर हरिद्वार की एक लड़की जमकर डांस करती है. अपनी इसी अनोखी कला के चलते आज हरिद्वार की सोनम पहावा देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी पहचानी जा रही है. सोनम का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे लोगों काफी पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया से लाइमलाइट में आई हरिद्वार की सोनम पाहवा के इस वीडियो को आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. ट्रेडमिल पर डांस स्टेप करना हर किसी के बस की बात नहीं और सोनम पाहवा के बैलेंस व अलग-अलग डांस स्टेप को देखकर सभी दंग हैं. सोनम का कहना है कि ट्रेडमिल पर डांस के ये स्टेप करना उनके लिए आसान तो नहीं लेकिन मुश्किल भी नहीं थे.

ट्रेडमिल पर डांस करती हैं सोनम

पढ़ें- दून मेयर चलाएंगे प्लास्टिक मुक्त महाभियान, विधायकों के नेतृत्व में बनेगी मानव श्रृंखला

सोनम ने बताया कि वो बचपन से ही डांस का शौक रखती हैं. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए कुछ न कुछ चेंज करती रहती थी. उन्हें लगता है कि वो सिर्फ वॉक ही क्यों करते हैं, इसमें कुछ अलग भी करना चाहिए. इसी अलग करने की चाह में उन्होंने एक दिन ट्रेडमिल पर ही डांस कर दिया और डांस का क्रम अभी तक जारी है.

सोनम ने बताया कि वो ट्रेडमिल पर फ्री स्टाइल डांस करती है. वो प्रोफेशनल डांसर नहीं है, लेकिन डांस को पूरा एंजॉय करती हैं. सोशल मीडिया पर मुझे काफी लोग फॉलो कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी मोटिवेशन मिलता है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे इस वीडियो ने सोनम पाहवा को लोगों के बीच मशहूर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details