हरिद्वार:शहर के व्यस्तम चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मार्ट में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. शहर के बीचों-बीच ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों की दबंगई का यह वीडियो रानीपुर मोड़ स्थित वी मार्ट स्टोर का बताया जा रहा है. जहां कुछ युवकों द्वारा वी मार्ट में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
बता दें कि वी मार्ट से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस पिकेट है. पीड़ित की तरफ से ज्वालापुर रेल चौकी में तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.