हरिद्वारः जिले में शस्त्र लाइसेंस बनवाना शौक बन रहा है क्योंकि हरिद्वार में कागजी कार्रवाई को पूरा करने में दलाल इसके लिए शस्त्र पाने वाले की पूरी मदद कर रहे हैं. लाइसेंस बनवाने (arms license) का ठेका भी शस्त्र कार्यालय (arms office) के बाहर खड़े दलाल खुलेआम ले रहा है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं, अब जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक सहायक (Chief Personal Assistant to the District Magistrate) ने दलाल के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
दलालों के कब्जे में शस्त्र कार्यालय, लाइसेंस बनाने के लिए 50 हजार की बोली, FIR दर्ज - हरिद्वार में शस्त्र दलाल का वीडियो वायरल
हरिद्वार में शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दलाल जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक सहायक का नाम लेते हुए 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है. आरोपी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी हरिद्वार के मुख्य वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार ने सिडकुल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिवलोक कॉलोनी निवासी केके शर्मा नामक दलाल ने झबरेड़ा निवासी महक सिंह के हथियार का लाइसेंस बनवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की है.
इतना ही नहीं, आरोपी ने यह पैसा डीएम के वैयक्तिक सहायक को देने के नाम पर मांगे हैं. पिछले कई दिनों से यह दलाल पीड़ित को चक्कर कटवा रहा था. इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने इसका वीडियो बना लिया. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.