लक्सर: हरिद्वार स्थित लक्सर के खानपुर विकासखंड के शेरपुरबेला गांव के व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को दिए जाने की शिकायत की थी. जिले के अधिकारी इस मामले की जांच करने पहुंचे और शिकायतकर्ता को मौके पर बुलवाया. तभी ग्राम ग्राम प्रधान पति ने शिकायत कर्ता से गाली-गलौज कर उससे मारपीट शुरू कर दी. इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, शेरपुरबेला गांव के मुकेश नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना का लाभ ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान पति की मिलीभगत से अपात्रों को दिया जा रहा है. जिले के अधिकारी इस मामले की जांच करने गांव पहुंचे थे. इस दौरान शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें: चैती मंदिर पहुंचा मां बाल सुंदरी देवी का डोला, श्रद्धालु कर रहे दर्शन