उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल - Video of assault on toll plaza goes viral on social media

टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी से सुनी को लेकर टोल कर्मचारियों ने युवकों को जमकर पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

video-of-assault-on-bahadarabad-toll-plaza-goes-viral-on-social-media
बहादराबाद टोल प्लाजा पर जमकर हुई मारपीट

By

Published : Apr 10, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 6:16 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने मामूली कहासुनी को लेकर दो युवकों की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. मौजूद लोगों के बीच-बचाव किए जाने के बाद युवकों को छोड़ा गया. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है.

बहादराबाद टोल प्लाजा पर जमकर हुई मारपीट

बहादराबाद टोल प्लाजा लगने के बाद से यहां पर आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही है. यहां टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने युवकों को बड़ी बेरहमी से पीटा. इस मामले पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि वायरल हो रही वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं-रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा

बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर युवकों और कर्मचारी का टोल देने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट तक पहुंच गया. जिसके बाद वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो कि अब वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details