हरिद्वार:महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पहले बड़ी संख्या में कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रशासन ने पैदल यात्रा के साथ ही व्यवस्थाएं बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. कांवड़ यात्रा की व्यवस्था बनाने को लेकर बीते दिनों पुलिस और कांवड़ियों की कहासुनी हो गई. कहासुनी का ये अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक एएसआई, कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद SSP ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
एक मार्च को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि से पूर्व भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं. बता दें कि, हर साल सावन में शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा कोरोना संकट के चलते स्थगित हो गई थी. देश के अलग-अलग हिस्से से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं. कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए सरकार को उनकी पैदल यात्रा के लिए भारी इंतजाम करना पड़ता है. जहां एक ओर हरिद्वारवासी कांवड़ियों को देखने के लिए पलक बिछाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है.