उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Feb 27, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 2:37 PM IST

ETV Bharat / state

कांवड़ियों के साथ ASI के गाली-गलौज का VIDEO वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की व्यवस्था बनाने को लेकर बीते दिनों पुलिस और कांवड़ियों की कहासुनी हो गई. कहासुनी का ये अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक एएसआई, कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद SSP ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.

kanwariyas
kanwariyas

हरिद्वार:महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पहले बड़ी संख्या में कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रशासन ने पैदल यात्रा के साथ ही व्यवस्थाएं बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. कांवड़ यात्रा की व्यवस्था बनाने को लेकर बीते दिनों पुलिस और कांवड़ियों की कहासुनी हो गई. कहासुनी का ये अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक एएसआई, कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद SSP ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.

एक मार्च को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि से पूर्व भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं. बता दें कि, हर साल सावन में शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा कोरोना संकट के चलते स्थगित हो गई थी. देश के अलग-अलग हिस्से से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं. कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए सरकार को उनकी पैदल यात्रा के लिए भारी इंतजाम करना पड़ता है. जहां एक ओर हरिद्वारवासी कांवड़ियों को देखने के लिए पलक बिछाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है.

कावड़ियों के साथ ASI के गाली-गलौज का VIDEO वायरल.

हरिद्वार में भक्ति की धुन में लीन कांवड़ियों की जुबां पर बम-बम भोले के जयकारे पूरे शहर में साफ सुने जाते हैं. रात की कड़कड़ाती ठंड में भी धर्मनगरी का नजारा एकदम जुदा है. दूर-दूर से हरिद्वार आ रहे कांवड़िए जहां ठंड के चलते दिन में पैदल सफर कर रहे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन की व्यवस्था से कांवड़िए भी काफी खुश हैं, लेकिन ऐसे में कुछ पुलिसकर्मियों की हरकत पूरे पुलिस महकमे को बदनाम कर रही है. श्यामपुर क्षेत्र का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक एएसआई जल लेकर वापस लौटते कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे कांवड़िए ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस मामले में अब एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

पढ़ें:कड़कताती ठंड में भोले की नगरी में डीजे की धुन में थिरक रहे कांवड़िए, शिवमय हुई धर्मनगरी

कांवड़ियों के साथ एक पुलिसकर्मी की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होते ही एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Feb 27, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details