रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में तीन दिन पहले बाइक पर सवार युवकों के द्वारा हुड़दंग मचाने के बाद हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो पक्ष आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दो पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही तहकीकात - Roorkee Viral Video
हुड़दंग मचाने के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 8 युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें दो युवकों को जेल भेजा जा चुका है. बाकी 6 युवकों की तलाश जारी है.
पढ़ें-MLA दुष्कर्म प्रकरण: जांच से संतुष्ट नहीं एक पक्ष, इसलिए केस ट्रांसफर हुआ पौड़ी- IG
बाकी छह युवकों की पुलिस तलाश कर रही है. युवकों की धुनाई का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कुछ युवक पब्लिक पैलेस में हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनको समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. पुलिस ने 8 युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें दो युवकों को जेल भेजा जा चुका है, बाकी 6 युवकों की तलाश जारी है.