रुड़कीः पिरान कलियर में मिनी बस स्टैंड पर दो पक्षों में कहासुनी हुई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडों की बरसात हो गई. दोनों ओर से खूब लात घुसे और लाठी डंडे चले. इसी दौरान किसी ने पूरा झगड़ा अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के पिरान कलियर मिनी बस स्टैंड पर सवारी बैठाने को लेकर चालकों के दो गुट आमने सामने आ गये. दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई और फिर खूब लाठी डंडे चले. इस दौरान किसी ने पूरे झगड़े का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.