हरिद्वार:लक्सर तहसील में पटवारी संदीप कुमार का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पटवारी किसी शख्स से काम के बदले 500 रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही इस मामले में उप जिलाधिकारी लक्सर से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके संज्ञान में आ गया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी के सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पूरे मामले की लक्सर उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है.