रुड़की:पुहाना स्थित टोल प्लाजा पर बीती 29 नवंबर को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ युवक एक दिव्यांग व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे है. दिव्यांग व्यक्ति रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गाड़ी के ड्राइवर सुधीर सैनी का बेटा बताया जा रहा है, जो निजी काम से भगवानपुर गया था. भगवानपुर से वापस लौटते समय उसके साथ ये घटना हुई. जब इस वीडियो की जानकारी ली गई तो वायरल वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना स्थित टोल प्लाजा का ही बताया गया है.
बता दें, बीती 29 नवंबर को टोल प्लाजा स्थित एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था. इस दौरान पीछे खड़ी दिव्यांग की कार से ट्रक टकरा गया, जिसको लेकर ट्रक चालक और कार चालक आपस में बहस करने लगे, तभी कुछ व्यक्तियों ने दिव्यांग को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख दिव्यांग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने की भी कोशिश की लेकिन लोगों ने दिव्यांग को फिर से पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. दिव्यांग को गंभीर चोट आई है. उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है.