उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर दिव्यांग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर कुछ युवक एक दिव्यांग व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं.

Roorkee Crime News
रुड़की पिटाई वीडियो

By

Published : Dec 2, 2020, 8:08 PM IST

रुड़की:पुहाना स्थित टोल प्लाजा पर बीती 29 नवंबर को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ युवक एक दिव्यांग व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे है. दिव्यांग व्यक्ति रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गाड़ी के ड्राइवर सुधीर सैनी का बेटा बताया जा रहा है, जो निजी काम से भगवानपुर गया था. भगवानपुर से वापस लौटते समय उसके साथ ये घटना हुई. जब इस वीडियो की जानकारी ली गई तो वायरल वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना स्थित टोल प्लाजा का ही बताया गया है.

टोल प्लाजा पर दिव्यांग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल.

बता दें, बीती 29 नवंबर को टोल प्लाजा स्थित एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था. इस दौरान पीछे खड़ी दिव्यांग की कार से ट्रक टकरा गया, जिसको लेकर ट्रक चालक और कार चालक आपस में बहस करने लगे, तभी कुछ व्यक्तियों ने दिव्यांग को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख दिव्यांग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने की भी कोशिश की लेकिन लोगों ने दिव्यांग को फिर से पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. दिव्यांग को गंभीर चोट आई है. उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- पहली बार 24 घंटे में कमर्शियल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि, जानें जिलेवार रेट

पीड़ित दिव्यांग के पिता का कहना है कि लोगों ने उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की है. उन्होंने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में उन्होंने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने का कहना है कि टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details