लक्सर: मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में शातिर चोरों ने देर रात दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह होने पर ग्रामीणों ने इस घटना सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस को दी. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उधर इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
लक्सर में कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में शातिर चोरों ने योगेश और जोगेंद्र गौर के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों ने बताया कि चोरों ने उनके घर से में एलईडी लाइट और कुछ नकदी उड़ा ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद जब सुबह उनकी आंख खुली तो उनके घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, जिसे देख कर उनके होश उड़ गए, जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे चांच शुरू कर दी है.