रुड़की:अंबर तालाब निवासी विचित्रा गुप्ता ने कयाकिंग और कैनोइंग की 30 वीं नेशनल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने शहर और देश का नाम रोशन किया है. यह चैंपियनशिप 23 से 30 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित की गई थी. चैंपियनशिप के फाइनल में अलग-अलग राज्यों की 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. जिसमें रुड़की की विचित्रा गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.
इस मौके पर विचित्रा ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार और कोच का सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने हर स्थिति में उनका हौसला बढ़ाया है. विचित्रा ने कहा कि अब वह रुड़की और उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगी. उनका अगला टारगेट आने वाला ओलंपिक है, जिसकी तैयारी अभी से करनी है.