उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैठक में विभा चौहान की सौंपी गई जिम्मेदारी, सामाजिक कार्यों को देंगी बढ़ावा - haridwar news

उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता विभा चौहान को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. विभा चौहान को साहित्य संस्कृति एवं समाज सेवा संस्थान का कानूनी सलाहकार एवं महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

haridwar
विभा चौहान को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

By

Published : Nov 8, 2020, 9:37 AM IST

हरिद्वार:उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता विभा चौहान को साहित्य संस्कृति एवं समाज सेवा संस्थान का कानूनी सलाहकार एवं महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. संस्थान के अध्यक्ष रामनरेश यादव ने आशा व्यक्त की है कि वे संस्था के संविधान के अनुरुप जनहित के कार्यों को पूरा करेंगी.

पढ़ें-हरक के करीबियों पर कर्मकार बोर्ड का 'हंटर', 38 कर्मचारियों की छुट्टी

कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मत से लिए गए निर्णय में विभा चैहान को मनोनयन पत्र सौंपा गया. संस्थाध्यक्ष राम नरेश यादव ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुरुप न्यायपालिका सर्वोच्च हैं और समाज में हो रहे किसी भी भ्रष्टाचार अथवा अत्याचार को समाप्त करने के लिए कानूनी शरण में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में संस्था द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों के अतिरिक्त अब सामाजिक कार्यों में जुटने का भी निर्णय कार्यकारणी सभा द्वारा लिए गया.

निर्णय पर सहमति व्यक्त करते हुए महिला विंग की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष विभा चैहान ने कहा कि समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा है और किसी असहाय व्यक्ति की सहायता करना ही भगवान की सच्ची पूजा है. उन्होंने संस्था द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details