उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: 11-12 जून को VHP की बैठक, ज्ञानवापी और कानपुर की स्थिति पर होगी चर्चा

हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम (Nishkam Seva Trust Ashram) में 11 और 12 जून को विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी. बैठक में 300 से ज्यादा साधु संत शामिल होंगे. बैठक में ज्ञानवापी, काशी, मथुरा, कानपुर और बंगाल की स्थिति पर चर्चा होगी.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 7, 2022, 5:57 PM IST

हरिद्वार:विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की 11 और 12 जून को निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में बैठक होने जा रही है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली है. माना यह जा रहा है कि बैठक में 300 से अधिक साधु-संत शामिल होंगे. इस बैठक में ज्ञानवापी, मथुरा, काशी, कानपुर, कश्मीर सहित बंगाल की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.

विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य व श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन मंडल की बैठक प्रतिवर्ष कहीं ना कहीं पर आयोजित होती है, जो इस बार हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में आयोजित होने जा रही है. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक में देश भर से विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन मंडल में शामिल सदस्य शामिल होंगे.

हरिद्वार में 11 और 12 जून को होगी VHP की बैठक.
पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : महाराष्ट्र पुलिस ने नुपूर शर्मा को तलब किया

उन्होंने बताया कि बैठक के मुख्य ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ और कश्मीर पर चर्चा होगी. साथ ही बैठक में बंगाल की आज की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी, क्योकि आज बंगाल की स्थिति सामान्य नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बैठक से पूरे वर्ष विश्व हिंदू परिषद को किस क्षेत्र में कार्य करना है. यह भी बताया जाता है इसलिए यह बैठक इस बार अति महत्वपूर्ण रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details