हरिद्वार: देशभर में 'द केरल स्टोरी' का क्रेज बरकरार है. जहां एक ओर फिल्म ने पूरे देश में अच्छी कमाई की है, तो वहीं उत्तराखंड में भी 'द केरल स्टोरी' को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री, मंत्रियों से लेकर सांसद-नेताओं तक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. वहीं, हरिद्वार में तो इस फिल्म को साधु-संत की सराहना भी मिल रही है. इसी कड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने हरिद्वार की बालिकाओं के साथ 'द केरल स्टोरी' देखी.
बच्चों के साथ साध्वी प्राची ने देखी 'द केरल स्टोरी', त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद पर ये कही बात
हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची बालिकाओं के साथ 'द केरल स्टोरी' देखने थिएटर पहुंची. इसी बीच उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्होंने त्र्यंबकेश्वर मंदिर झड़प पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
फिल्म देखने के बाद साध्वी प्राची ने कहा कि इस सच्चाई को सभी को दिखाना चाहिए कि किस तरह से बच्चों को बहला-फुसलाकर उन्हें गलत राह पर ले जाया जाता है और फिर उन्हें अपने गलत कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, आजकल के माता-पिता को भी इस फिल्म से सीख लेनी चाहिए. जो माता-पिता अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए अपने से दूर भेजते हैं. वहां पर किस तरह से कुछ लोगों द्वारा उन बच्चों का माइंड वॉश कर दिया जाता है, उन मां-बाप के लिए भी इस मूवी को देखना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें:The Kerala Story Collection : नहीं थम रही फिल्म की रफ्तार, अब करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा पार, 10 दिनों में हो गई इतनी कमाई
वहीं महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कुछ गैर हिंदू धर्म के लोगों द्वारा जबरन प्रवेश करने की कोशिश के मामले पर बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि यह प्रोपेगेंडा पूरे भारत देश में इस समय चल रहा है. कुछ लोग मथुरा में जाकर नमाज पढ़ते हैं, तो वहीं कुछ लोग अब नासिक में जबरन प्रवेश करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि वो इन लोगों को ऐसा सबक सिखाएं कि आगे कोई भी इस तरह का कृत्य करने से पहले 100 बार सोचे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक 'द केरल स्टोरी' देख चुकें हैं.
ये भी पढ़ें:The Kerala Story Collection : सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म की रफ्तार हुई धीमी, 150 करोड़ क्लब से चंद कदम दूर