उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र सरकार के 'शक्ति एक्ट' को साध्वी प्राची का समर्थन, कहा- केंद्र भी करें ऐसे फैसले - हरिद्वार न्यूज

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जा रहा है. जिसका साध्वी प्राची ने समर्थन किया है. उन्होंने शक्ति एक्ट को पूरे देश में लागू करने की मांग की है.

VHP leader Sadhvi Prachi
साध्वी प्राची

By

Published : Dec 14, 2020, 10:06 PM IST

हरिद्वार: महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वालों को जल्द से जल्द सजा मिले इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने शक्ति एक्ट के ड्राफ्ट को मंजूरी दी है. इस ड्राफ्ट में बलात्कार पर दोषी पाए जाने वाले को फांसी की सजा दी जाएगी. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा सत्र में सरकार इसे पेश करेगी. महाराष्ट्र सरकार के कार्यों का हमेशा विरोध करने वाली वीएचपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने इस बिल का समर्थन किया है और दूसरे राज्यों के साथ ही केंद्र सरकार से भी मांग की है कि वह भी जल्द इस तरह के कानून को पास करे.

'शक्ति एक्ट' को साध्वी प्राची का समर्थन.

पढ़ें-कुंभ से पहले गंगा सफाई पर फोकस, नमामि गंगे योजना पर मुख्यसचिव ने दिये कड़े निर्देश

साध्वी प्राची का कहना है कि केंद्र सरकार को भी तुरंत इस तरह का कड़ा कानून बनाना चाहिए, वहीं, इस तरह के कानून बनाने की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के साथ सभी राज्यों को पहल करनी चाहिए जिसे बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले क्योंकि जब कड़ा कानून बनेगा तो अपराध करने से पहले अपराधी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

गौर हो कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस बिल की पुष्टि की है. इस अधिनियम में विशेष अदालतों और 15 दिनों में चार्जशीट दाखिल करने का प्रावधान है और ट्रायल 30 दिनों में होगा. इस कानून के तहत एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को भी 10 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिससे वह प्लास्टिक सर्जरी द्वारा अपने चेहरे को ठीक कर सके. इसका भुगतान दोषी से वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details