उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: VHP नेता ने क्षेत्रीय विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सिर्फ बयानबाजी करते हैं - उत्तराखंड बीजेपी

विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बीजेपी विधायक संजय गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि संजय गुप्ता सिर्फ बयान वीर हैं. उनको जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है.

laksar news
laksar news

By

Published : Dec 29, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:50 AM IST

लक्सर:अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक संजय गुप्ता पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने संजय गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि संजय गुप्ता सिर्फ उल्टे सीधे बयान जारी करने तक सीमित हैं, उनको जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने संजय गुप्ता को बयान वीर बताया है.

विश्व हिन्दू परिषद के नेता अजय वर्मा का कहना है कि लक्सर विधायक संजय गुप्ता केवल बयान बाजी कर सुर्खियों में रहने की कोशिश करते हैं. जनहित के मुद्दों और क्षेत्र के विकास में उनकी कोई रुचि नहीं है. साथ ही कहा कि लक्सर में अंडरपास के निर्माण पर वह केवल बयानबाजी कर रहे हैं. विधायक ने अपने 8 साल के कार्यकाल में अंडरपास के निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की.

अजय वर्मा ने विधायक पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा की वह केवल विधायक निधि से होने वाले कार्यों में कमीशन लेने और उल्टे सीधे बयान जारी करने तक सीमित है. हरिद्वार व रुड़की में मेयर के चुनाव हारने के पीछे भी कुछ जनप्रतिनिधियों का अपने क्षेत्र में कार्य नहीं करने और जनता से जुड़े मुद्दों की उपेक्षा करना ही मुख्य कारण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव करना चाहिए, अन्यथा जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को नकारने में देर नहीं करेगी. इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा.

पढ़ें- मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, जमकर थिरके पर्यटक

वहीं, संजय गुप्ता पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बीजेपी महिला मोर्चा कि जिला महामंत्री आरती गोयल ने कहा है कि विधायक का दूसरा कार्यकाल है. पहले कार्यकाल में उन्होंने जनता के भरपूर काम किए हैं. जनता उनसे संतुष्ट है. तभी जनता ने उन्हें दोबारा विधायक बनाया है और जो लोग उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है.

Last Updated : Dec 29, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details