लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में गोचर की भूमि खाली कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा है. विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि गोचर की भूमि को जल्द से जल्द खाली कराया जाए, ताकि सड़कों पर भटक रहे पशुओं के लिए उस पर गौशाला का निर्माण किया जा सके.
आपको बता दें लक्सर तहसील के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में गोचर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसको कब्जा मुक्त करा कर एक गौशाला का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है, जिससे सड़कों पर भटक रहे पशुओं को एक स्थान मिल सके. ऐसा इसलिए कि आए दिन इन पशुओं के साथ रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं, जिसमें इनकी मौत हो जाती है. गौशाला होने पर पशु दर-दर नहीं भटकेगा और पशुओं को एक स्थान प्राप्त हो सकेगा.