उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः गौवंश के लिए भूमि खाली कराने की मांग, विहिप ने सौंपा ज्ञापन - Cowshed

हरिद्वार जिले के लक्सर में गोचर की भूमि खाली कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा है.

Laksar
गोचर की भूमि खाली कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 26, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 11:48 AM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में गोचर की भूमि खाली कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा है. विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि गोचर की भूमि को जल्द से जल्द खाली कराया जाए, ताकि सड़कों पर भटक रहे पशुओं के लिए उस पर गौशाला का निर्माण किया जा सके.

गौवंश के लिए भूमि खाली कराने की मांग

आपको बता दें लक्सर तहसील के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में गोचर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसको कब्जा मुक्त करा कर एक गौशाला का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है, जिससे सड़कों पर भटक रहे पशुओं को एक स्थान मिल सके. ऐसा इसलिए कि आए दिन इन पशुओं के साथ रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं, जिसमें इनकी मौत हो जाती है. गौशाला होने पर पशु दर-दर नहीं भटकेगा और पशुओं को एक स्थान प्राप्त हो सकेगा.

पढ़े-CM ने तकनीक पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का किया शुभारंभ, कहा- दूरस्थ गांवों तक पहुंचेगी तकनीक

विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि लक्सर के राजपुर में सैकड़ों भूमि गोचर की पड़ी हुई है. जिस पर जनता और प्रशासन की अनदेखी के कारण कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इसी को लेकर आज हमने उप जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा है, ताकि गोचर की भूमि खाली कराकर उस पर गौशाला का निर्माण कराया जा सके. उन्होंने कहा कि गौशाला के निर्माण से गोवंश को भी एक स्थान प्राप्त हो सकेगा.

Last Updated : Jun 27, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details