हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) 11 और 12 जून को हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम (VHP meeting at Nishkam Dham Ashram) में बड़ा मंथन करने जा रही है. 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक इस बार बड़ी महत्वपूर्ण होने जा रही है. गौरतलब है कि विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी.
विहिप की बैठक में ये रहेंगे मुद्दे: जिसमें देशभर के दिग्गज साधु-संत, ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग, हिंदुओं को एक करने जैसे मामलों पर आगे की रणनीति तय करेंगे. 11 और 12 जून को होने वाली इस बैठक के दो सत्र होंगे. पहला सत्र 11 जून को दोपहर 3 बजे जबकि दूसरा सत्र 12 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए देश भर के संतों को आमंत्रण दिया गया है.
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चंपत राय ने बताया कि हर साल हमारी विश्व हिंदू परिषद की बैठक अलग-अलग स्थानों पर होती रही है. इस बार की बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम में 11 जून से आयोजित होगी. जिसमें विभिन्न राज्यों से साधु संत पधारेंगे. वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में चल रही समस्याओं को वरिष्ठ संतों की एक टोली के समक्ष रखेंगे. उसमें चयन किया जाएगा कि किन-किन समस्याओं पर चर्चा करनी है.