लक्सर: जिला भर में स्मार्ट राशन कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं, ये योजना जनवरी माह से लागू कर दी जाएगी. साथ ही तहसील क्षेत्र में भी शीघ्र राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट राशन कार्ड से लैस किया जाएगा. ऐसे में राशन में हो रही धांधली और फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लग सकेगा.
आपको बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र में लगभग 166 गांव हैं, जिसमें 97 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें आवंटित की गई है. जिसमें पंजीकृत राशन कार्ड धारकों का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसमें कार्ड धारकों के सभी सदस्यों के आधार का बैंक खाते में मोबाइल नंबर को भी लिंक किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड को अब स्मार्ट कार्ड में बदलने की योजना बनाई है. इसमें क्यूआर कोड के माध्यम से स्मार्ट राशन कार्ड धारक का पूरा डाटा स्टोर रखा जाएगा.