रुड़की:उत्तरांचल वेंडर्स एसोसिएशन (Uttaranchal Vendors Association) के बैनर तले प्रदेश संयोजक अमित अग्रवाल और जिला अध्यक्ष साजिद मालिक के नेतृत्व में सैकड़ों वेंडर्स इकट्ठा हुए. सभी वेंडर्स व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापर मंडल के महानगर अध्यक्ष को अपने मांगों को लेकर एक पत्र भी सौंपा है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष धीर सिंह ने उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया है.
बता दें कि नगर निगम रुड़की और टाउन वेंडिंग कमेटी के द्वारा शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए वेंडिंग जोन बनाए जा रहे है. जिसके चलते नगर निगम के भवन के पास से बीएसएनएल के ऑफिस तक पहला वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके लिए वेंडर्स को स्टाल दिए जाना है, एक संगठन की ओर से एक कंपनी से वेंडर्स को स्टाल देना तय हो गया है. इस स्टाल की कीमत नगद में एक लाख आठ हजार रुपये बताई गई है. लेकिन वेंडर्स का आरोप है की स्टाल की कीमत लगभग पचास हजार रुपये है जो उन्हें एक लाख आठ हजार में दिया जा रहा है. इसी बात से नाराज वेंडर्स ने स्टाल लेने से मना कर दिया है.