हरिद्वार: परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है. दरअसल, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई यात्री वाहन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हैं. ये वाहन बिना टैक्स चुकाए चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार को करोड़ों का घाटा हो रहा है. साथ ही पहाड़ी रास्तों की सही से समझ ना होने से यात्रियों की जान भी खतरे में है.
दूसरे राज्यों से आ रही गाड़ियां उत्तराखंड सरकार को लगा रही करोड़ों का चूना, ट्रैवल व्यवसाई परेशान - Chardham without paying tax
हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों की शिकायत पर ARTO रश्मि पंत (ARTO Rashmi Pant) ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त (Over two dozen vehicles seized) किया. साथ ही ARTO रश्मि पंत ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही.
हरिद्वार में ट्रैवल व्यवसायियों की शिकायत पर भूपतवाला के एक आश्रम में ARTO रश्मि पंत ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया. ट्रैवल व्यवसाई हरिद्वार में आरटीओ अधिकारी की तैनाती और स्थानीय ट्रैवल व्यवसायियों को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं. उधर मौके पर पहुंची एआरटीओ रश्मि पंत ने कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें-उत्तराखंड के 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगा करंट, 6.5 फीसदी सरचार्ज की पड़ी मार
ट्रैवल व्यवसाई गिरीश भाटिया का कहना है कि लगातार हमारे द्वारा एआरटीओ से लेकर चली सभी उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई. लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं. जिसका नुकसान हम जैसे ट्रैवल व्यवसायियों को उठाना पड़ता है. बाहरी राज्यों की गाड़ियां बिना टैक्स दिये सस्ते दामों पर यात्रियों को चारधाम यात्रा कराती हैं. जिससे सरकार को भी नुकसान हो रहा है. एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है. सूचना मिलते ही कई गाड़ियों को सीज किया गया है.