उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: चंडी घाट चौक की पार्किंग में वाहनों में लगी आग, 15 बाइक जलकर हुईं खाक - haridwar bike fire

हरिद्वार में चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में रविवार रात करीब 3 बजे एक बाइक में आग लग गई. आग इतनी तेज फैली कि चपेट में और भी कई वाहन आ गए. आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी जब तक पहुंच पाती, तब तक सभी गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं.

Haridwar aag
हरिद्वार

By

Published : Jul 25, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 10:11 AM IST

हरिद्वार:चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में रविवार रात करीब 3 बजे एक बाइक में आग लग गई. वाहन में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में कई वाहनों को ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से इसे साफ देखा जा सकता था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग को बुझाया तब तक करीब 15 वाहन जल चुके थे.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब तीन बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों में आग लग गई है. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास खड़े कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक पार्किंग कर्मी कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी.
पढ़ें-कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, कांवड़िये ने दी थी फर्जी सूचना, गिरफ्तार

सड़कों पर जाम होने के कारण दमकल की गाड़ी भी काफी देर में मौके पर पहुंच पाई. इस कारण 15 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details