हरिद्वारः धर्मनगरी में नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था भी बनाई गई. इस दौरान भारी वाहनों को पुलिस ने शहर के बाहर प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग करवाई गई. गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रकों की पार्किंग से सैकड़ों ट्रक चालकों की घंटों सांसे अटकी रही. वहीं, कार्यक्रम के खत्म होने के बाद वाहनों को रवाना किया गया.
गुरुवार को हरिद्वार में नमामि गंगे के तहत आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी गतिविधियों को लेकर हरिद्वार की ओर जाने वाले ट्रकों पर नो एंट्री लगाकर उन्हें रायवाला, लालतप्पड़ और छिददरवाला के पास ही रोका गया. इतना ही नहीं प्रशासन ने रायवाला में वाहनों को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र में रोक दिया. इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना रहता है. ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग कर चालकों के जान को जोखिम में डाला गया. हालांकि कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा होते ही वाहनों को रवाना किया गया.