रुड़की:देहरादून रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर मिलावटी डीजल बेचने का आरोप लगाते हुए वाहन स्वामियों में हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के कुछ ही घंटों में उनके ट्रकों के इंजन सीज हो गए. इसके अलावा ट्रक स्वामियों को ट्रक ठीक करवाने में हजारों रुपये खर्च करने पड़े.
बता दें कि, रुड़की के रामपुर में देहरादून रोड स्थित एक क्वालिटी फ्यूल स्टेशन नाम का पेट्रोल पंप है. झबरेड़ा के बलेलपुर निवासी तौफीक ने बताया कि मंगलवार की देर रात उन्होंने अपने 10 टायर डंपर में 6,500 रुपये का डीजल डलवाया था और डंपर को भाड़े पर माल भरवाने के लिए बुग्गावाला भेजा था. वहां माल भरने के बाद डंपर स्टार्ट ही नहीं हुआ. जांच के लिए मिस्त्री को बुलाया तो मिस्त्री ने बताया कि डंपर का इंजन सीज हो गया है. इसका कारण उसमें खराब डीजल डाला जाना बताया गया.
तौफीक के अनुसार मिस्त्री ने लाखों रुपये का खर्चा डंपर के सही होने में बताया है. तौफीक ने बताया कि वे अक्सर इसी पंप से डीजल डलवाते हैं. लेकिन इस बार डीजल घटिया क्वालिटी का है, जिसे वह बाल्टी भरकर पेट्रोल पंप पर भी लेकर आए हैं.