रुड़कीः सब्जी लोगों के खाने में शामिल होती है. सब्जी के बिना रसोई अधूरी सी लगती है. लेकिन आपको मालूम है जो सब्जी आप खाने में उपयोग कर रहे हैं, वो आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं, रातों- रात धन्ना सेठ बनने के सपने संजोए किसान इन सब्जियों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं. जो एक ही दिन में सब्जियों के आकार को बढ़ा देता है. सब्जियों में ऑक्सीटोसिन की यही मात्रा स्वाद खराब करने के साथ ही आपकी सेहत को भी बिगाड़ रही है.
बता दें की रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा ही मामला सामने आया है. जो आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है. जहां से हरी सब्जियां दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, कोलकाता सहित दूसरे राज्यों की बड़ी मंडियों में बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट की जाती है. इन संब्जियों को जल्द तैयार और मुनाफे के चक्कर में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का प्रयोग किया जा रहा है. जो आपकी सेहत को खराब कर सकता है.