हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक में चौथे नंबर पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम की लड़कियां घर वापसी कर रही हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद में रहने वाली वंदना कटारिया भी कुछ ही दिनों में अपने घर आने वाली है. ऐसे में उनकी मां ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक छोटी सी गुजारिश की है. उनकी यह गुजारिश ऐसी है जो स्थानीय बीजेपी के विधायक के कार्यों की पोल भी खोल रही है.
दरअसल, वंदना कटारिया की मां ने कहा है उनकी बेटी जब यहां पर आएगी तो वह चाहती हैं कि सालों से जो गंदगी उनकी गली में पड़ी हुई है, उसे हटाया जाए. वंदना की मां ने पुष्कर सिंह धामी से गुजारिश करते हुए कहा उनकी गली-मोहल्ले और गांव में बहुत गंदगी फैली हुई है, लिहाजा कोई एक सफाई कर्मचारी उनकी गली में लगवा दिया जाए, जिससे गली साफ-सुथरी हो सके. वे साफ-सुथरी आबोहवा में गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी का स्वागत करना चाहती हैं.
पढ़ें-वंदना कटारिया के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो से देखें विवाद की पूरी कहानी
वंदना की मां ने कहा कि सालों से उनके गली-मोहल्ले का गंदगी से बुरा हाल है. यहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. गलियों में पानी बहता है. सड़कें टूटी हुई हैं. उन्होंने कहा यहां से गुजरने वाले सभी लोग नाक-मुंह पर हाथ रख कर जाते हैं, लिहाजा वह हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से यह आग्रह करती हैं कि उनके गली में कोई सफाईकर्मी की तैनाती की जाए, ताकि गलियां साफ-सुथरी हो सकें.