उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टोक्यो ओलंपिक हॉकी टीम में वंदना के चयन से गांव में जश्न, घरवालों से किया मेडल का वादा - Hockey player Vandana Kataria selected for Tokyo Olympics

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम में चयन होने के बाद उनके गांव रोशनाबाद में जश्न का माहौल है. वंदना ने घरवालों से मेडल लाने का वादा किया है.

celebration-in-roshanabad-village-after-vandana-katarias-selection-in-tokyo-olympics
टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी वंदना कटारिया

By

Published : Jul 14, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:28 PM IST

हरिद्वार: छोटे से गांव रोशनाबाद से निकलकर खेल की दुनिया में भारत का परचम लहराने वाली भारत कीमहिला हॉकी टीम(womens hockey team) की पूर्व कैप्टन वंदना कटारिया(Vandana Kataria) का चयन टोक्यो ओलिम्पिक(Tokyo Olympic) के लिए हुआ है. वंदना का चयन होने के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. टोक्यो जाने से पहले वंदना की अपने परिवार से बात हुई. उन्होंने कहा वह भारत के लिए अपनी पूरी जान लगा देंगी, वे ओलंपिक से भारत के लिए मेडल जरूर लाएंगी.

हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का ओलंपिक टीम में चयन होने से उनके पैतृक गांव रोशनाबाद में उत्साह का माहौल है. गांव में उनके परिजन ओलंपिक टीम में चुने जाने पर काफी खुश हैं. वहीं, इस खबर के बाद से गांव की बालिकाओं के भी हौसले अब बुलंद नजर आ रहे हैं.

टोक्यो ओलंपिक हॉकी टीम में वंदना के चयन से गांव में जश्न

पढे़ं-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया क्यों रद्द की कांवड़ यात्रा, IMA ने जताई खुशी

वंदना की मां सोरेन देवी का कहना है कि वंदना ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है. वंदना की इस उपलब्धि से वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. वंदना के भाई पंकज कटारिया का कहना है बचपन से ही वंदना कड़ी मेहनत और लगन से अपने खेल पर ध्यान देती थीं. उनकी प्रतिभा को देखते हुए गांव वालों ने और प्रशासन ने उन्हें हाॅकी और खेल का सामान दिया. जिससे वह निरन्तर अभ्यास करती रहीं. नतीजा यह हुआ कि वह दिन-रात आगे बढ़ती रही.

पढे़ं-IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग

उन्होंने बताया पिता की मौत के बाद जब उन्होंने वंदना से बात की तो वह बहुत दुखी थी. उसने उनकी याद को ही अपनी प्रेरणा बनाया. वंदना की बहन का कहना है कि जब भी उनकी दीदी घर आती हैं तो वो उन्हें खेल के कई टिप्स देती हैं. साथ में वह हाॅकी का अभ्यास भी कराती हैं.

वंदना कटारिया 2013 में देश में सबसे अधिक गोल करने में सफल रहीं थीं. यह जूनियर महिला विश्व कप में कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य थीं. यह स्पर्धा जर्मनी में हुई थी. वंदना ने प्रतियोगिता में पांच गोल किये थे. वो गोल करने के मामले में प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रही थीं. वंदना अब तक 130 स्पर्धाओं में 35 गोल करने में सफल रही हैं.

वंदना कटारिया का जन्म 15 अप्रैल 1992 को उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखंड) में हुआ था. उनके पिता नाहर सिंह भेल में काम करते हैं. वो हरिद्वार जिले के रोशनाबाद गांव से हैं. मिड फील्डर वंदना को पिछले कुछ वर्षों में भारत की सबसे बेहतर और अग्रिम खिलाड़ियों में माना जाता रहा है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details