उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना के गांव में शरारती तत्वों ने फोड़े पटाखे - टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम

सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम की हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के गांव रोशनाबाद में कुछ शरारती तत्वों ने पटाखे फोड़ दिये. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

vandana-katarias-family-disappointed-by-the-defeat-of-the-womens-hockey-team-in-tokyo-olympics
महिला हॉकी टीम की हार से मायूस हुए वंदना के परिजन

By

Published : Aug 4, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 9:50 PM IST

हरिद्वार: टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में आज महिला हॉकी टीम की हार से खेल प्रेमियों में निराशा है. टीम की हार के बाद महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के हरिद्वार स्थित घर पर उनके परिवार में मायूसी नजर आई. पूरे परिवार ने साथ मिलकर सेमी फाइनल मैच देखा. वंदना कटारिया की हैट्रिक से उत्साहित परिवार को टीम की जीत की उम्मीद थी, मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हरा दिया.

जिसके बाद वंदना परिजनों का कहना है कि टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. टीम गोल्ड मेडल नहीं ला सकी पर उन्हें उम्मीद है कि महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जरूर लेकर लौटेगी.

महिला हॉकी टीम की हार से मायूस हुए वंदना के परिजन

पढ़ें-कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन

शरारती तत्वों ने फोड़े पटाखे: टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम की हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के गांव रोशनाबाद में कुछ शरारती तत्वों ने पटाखे फोड़ दिये. वंदना कटारिया के परिजनों का आरोप है कि पटाखे वंदना और हमारे परिवार से नफरत का नतीजा हैं. पहले भी पटाखे फोड़ने वाला युवक वंदना और उसके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है. आज परिजनों ने इस पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई.

पढ़ें-दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

वंदना कटारिया के भाई शेखर कटारिया ने बताया कि इस मामले में तहरीर दी जा रही है. अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद होंगे. मामले में सीओ सदर विशाखा अशोका भदाणे ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details