उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, आरोपियों को सख्त सजा की मांग तेज - candle march in laksar

हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. लोग इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

laksar
कैंडल मार्च

By

Published : Oct 1, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 12:41 PM IST

लक्सर/ हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आरोपियों को जल्द सख्त सजा देने की मांग की. साथ ही हरिद्वार में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध और मौन रहकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद पूरे देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है. उत्तराखंड में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. साथ ही 'निर्भया' के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन.

बता दें कि, लक्सर के मोहल्ला सिमली में वाल्मीकि के समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला. समाज के लोगों ने यूपी पुलिस के विरोध में नारे लगाए. कैंडल मार्च मोहल्ला सिमली से शुरू होकर गोवर्धनपुर रोड से बालावाली तिराहे मोहल्ला शिवपुरी होते हुए वाल्मीकि बस्ती में संपन्न हुआ.

पढ़ें:हल्द्वानी: करंट से मौत मामले में बिजली विभाग का एसएसओ बर्खास्त, 5 कर्मचारी सस्पेंड

वहीं, इस सिमली के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस में यूपी की बेटी के साथ हुए गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की गई है. इसका वाल्मीकि समाज विरोध करता है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा.

हरिद्वार में भी हाथरस में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन हो रहा है..

हरिद्वार में भी प्रदर्शन

हरिद्वार में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने के लिए अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर और मौन रहकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए धरना दिया.कार्यकर्ताओं का कहना है कि, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है. गैंगरेप जैसी घटना के बाद भी सरकार खामोश है. सरकार को जगाने के लिए आंखों पर पट्टी और मौन कर विरोध जताया जा रहा है. उन्होंने आरोपियों को जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details