लक्सर/ हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आरोपियों को जल्द सख्त सजा देने की मांग की. साथ ही हरिद्वार में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध और मौन रहकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद पूरे देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है. उत्तराखंड में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. साथ ही 'निर्भया' के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि, लक्सर के मोहल्ला सिमली में वाल्मीकि के समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला. समाज के लोगों ने यूपी पुलिस के विरोध में नारे लगाए. कैंडल मार्च मोहल्ला सिमली से शुरू होकर गोवर्धनपुर रोड से बालावाली तिराहे मोहल्ला शिवपुरी होते हुए वाल्मीकि बस्ती में संपन्न हुआ.
पढ़ें:हल्द्वानी: करंट से मौत मामले में बिजली विभाग का एसएसओ बर्खास्त, 5 कर्मचारी सस्पेंड