हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट (Mata Vaishno Devi Temple Trust) के मुख्य पुजारी अमीरचंद की अस्थियां कनखल स्थित सती घाट पर पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा में प्रवाहित की गई. अमीरचंद परिवार के पुरोहित रामकुमार मिश्रा ने संत समाज के सानिध्य में अस्थि विर्सजन संपन्न कराया.
दिवंगत अमीरचंद के भाई नरेश पुजारी, दर्शन पुजारी एवं चिंटू पुजारी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. जहां पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने अस्थियों को मां गंगा में विसर्जित कराया. अस्थि प्रवाह के बाद संतों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि (Niranjan Peethadheeshwar Acharya Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri) ने कहा साकेत वासी अमीरचंद संत स्वरूप के व्यक्ति थे. जिन्होंने एक पुजारी के रूप में अपना संपूर्ण जीवन माता वैष्णो देवी के चरणों में समर्पित किया और निरंतर माता वैष्णो देवी ट्रस्ट द्वारा जारी सेवा प्रकल्पों में बढ़ोतरी कर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जीवन भर प्रयासरत रहे. ऐसी महान आत्मा को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दे.