हरिद्वार/लक्सर: शनिवार को 15 हजार वैक्सीन की डोज हरिद्वार पहुंची. जिसके बाद तकरीबन 40 टीकाकरण सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू हो गया है. हरिद्वार में पिछले 10 दिनों से वैक्सीनेशन का काम बंद था.
हरिद्वार सीएमओ शंभू कुमार झा ने बताया कि वैक्सीन की कमी से टीकाकरण का काम कुछ दिन के लिए रोका गया था. जिले को फिर से 15,000 वैक्सीन मिल गई हैं. जिसके बाद टीकाकरण प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. फिलहाल अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी से कुछ दिक्कतें आई हैं लेकिन राज्य सरकार को फिर से डिमांड भेजी गई है ताकि हरिद्वार में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा सके.
पढ़ें-उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव
लक्सर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में पिछड़ रहा है. लक्सर और खानपुर ब्लॉक में एक चौथाई स्थानीय युवाओं को ही वैक्सीन मिली है. इसके उलट हरिद्वार, रुड़की, देहरादून यहां तक की यूपी के निकटवर्ती शहरों से भी युवा यहां टीकाकरण करा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय युवाओं में रोष है.