उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिनों बाद हरिद्वार में फिर शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम - Vaccination program resumed in Haridwar

हरिद्वार में 10 दिनों से बंद वैक्सीनेशन प्रोग्राम फिर से शुरू हो गया है.

Vaccination program resumed in Haridwar
10 दिनों बाद हरिद्वार में फिर शुरू हुआ वैक्सीनेशन प्रोग्राम

By

Published : May 24, 2021, 8:37 PM IST

हरिद्वार/लक्सर: शनिवार को 15 हजार वैक्सीन की डोज हरिद्वार पहुंची. जिसके बाद तकरीबन 40 टीकाकरण सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू हो गया है. हरिद्वार में पिछले 10 दिनों से वैक्सीनेशन का काम बंद था.

हरिद्वार सीएमओ शंभू कुमार झा ने बताया कि वैक्सीन की कमी से टीकाकरण का काम कुछ दिन के लिए रोका गया था. जिले को फिर से 15,000 वैक्सीन मिल गई हैं. जिसके बाद टीकाकरण प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. फिलहाल अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी से कुछ दिक्कतें आई हैं लेकिन राज्य सरकार को फिर से डिमांड भेजी गई है ताकि हरिद्वार में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा सके.

10 दिनों बाद हरिद्वार में फिर शुरू हुआ वैक्सीनेशन प्रोग्राम.

पढ़ें-उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव

लक्सर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में पिछड़ रहा है. लक्सर और खानपुर ब्लॉक में एक चौथाई स्थानीय युवाओं को ही वैक्सीन मिली है. इसके उलट हरिद्वार, रुड़की, देहरादून यहां तक की यूपी के निकटवर्ती शहरों से भी युवा यहां टीकाकरण करा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय युवाओं में रोष है.

पढ़ें-खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन

अभी तक यहां 3 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीके लगाए गए हैं, लेकिन कुल वैक्सीनेशन में स्थानीय युवाओं की संख्या लगभग एक चौथाई ही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव

दरअसल, कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट पर स्लाट बुक करना होता है. ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी के अभाव से लेकर इंटरनेट की धीमी रफ्तार के चलते यहां जब तक व्यक्ति स्लाट बुक करते हैं. तब तक स्लाट फुल हो जाता है. इसके उलट शहरों में बकायदा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की मदद से स्लाट की बुकिंग हो रही है. कई दूसरे शहरों में भी शहरी क्षेत्र से युवाओं के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कराने के मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details